logo

तालाब में डूबकर गई 6 साल की बच्ची की जान, पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा

drowning_child.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा गांव में एक 6 साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान जानकी यादव की 6 साल की बेटी के रूप में की गई है। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस गांव पहुंची और मृत बच्ची के शव को जब्त कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।खेलने के समय हुआ हादसा
मामले के संबंध में मृतका के पिता जानकी यादव ने कहा कि घटना के समय बच्ची के परिजन खेत में काम कर रहे थे। तभी बेटी खेलने के दौरान घर के पास ही मौजूद पानी से भरे तालाब के पास चली गई। इसी बीच तालाब के तटबंध पर अचानक पैर फिसलने के कारण वह तालाब में जा गिरी। इससे उसकी मौत हो गई। काफी ढूंढ़ने के बाद उसका शव तालाब से मिला। पिता ने बताया कि मृतका 3 भाई-बहनों में इकलौती बहन थी।

पुलिस करेगी कार्रवाई
घटना को लेकर स्थानीय थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बालिका के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा मामले में स्थानीय थाना में एक यूडी केस अंकित करने की कार्रवाई की जा रही है।

Tags - Sheikhpura 6 yr old died Drowning Accident News Bihar News