logo

बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी के खाते से 13 लाख की फर्जी निकासी, बैंक में जमकर हुआ हंगामा

8636news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबादः 
जिले के झरिया एसबीआई शाखा (Jharia SBI Branch) में बीसीसीएल (BCCL)के रिटायर्ड कर्मी चुन्नू सिंह के अकाउंट से फर्जी तरीके से करीब 13 लाख की निकासी कर ली गई। फर्जी निकासी की जानकारी मिलते ही मंगलवार को चुन्नू सिंह और उसके परिजनों ने बैंक शाखा पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही चुन्नू ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बैंक अधिकारियों की मिली भगत से रुपया निकाला गया है। 

10 लाख की एफडी करवाई थी
मामले के संबंध में चुन्नू सिंह का कहना है कि सेवानिवृत्ति के बाद एसबीआई (SB I)की झरिया शाखा में दस लाख रुपए की एफडी कराई थी। इस एफडी की राशि को तोड़कर फर्जी तरीके से 10 लाख की निकासी की गई है। उन्होंने बताया कि पेंशन के ढाई लाख भी दलालों ने निकाल लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बैंक में कार्यरत कर्मी शमशेर आलम पर फर्जी तरीके से रुपए निकालने का आरोप लगाया। हालांकि बैंक कर्मियों ने कहा की यह पहले का मामला है और उस वक़्त के बैंक अधिकारी का अब तबादला भी हो चूका है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।