logo

4 एकड़ भूमि में लगी गेंहू की फसल जलकर हुई राख, किसानों ने लगाई मदद की गुहार

7336news.jpg
द फॉलोअप टीम, हजारीबाग: 

ईचाक प्रखंड के मड़ापा गांव में गेहूं की खेत में भीषण लग गई। आग की घटना से करीब लाखों की फसल जलकर खाक हो गई। किसान इस नुकसान से काफी दुखी हैं और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। यह फसल 4 एकड़ जमीन पर लगी हुई थी।

महुआ चुनने के दौरान आग लगाने की आशंका
मड़पा गांव के मूर्ति टोला में गेहूं के खेत आग लगने से 4 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। बताया जा रहा है कि महुआ चुनने के क्रम में गांव के लोग जंगल में आग लगाते हैं। कयास लगाए जा रहे है कि महुआ चुनने के दौरान आसपास के जंगल में आग लगा दी गई होगी, जिसकी लपटें खेत तक पहुंच गई। जिससे यह घटना घटी है। किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक पूरी फसल खाक हो गई। नुकसान की समीक्षा की जा रही है।