द फॉलोअप टीम, रांची
तमाम एहतियातन बरतने के बावजूद देर सवेर कोरोना हर किसी को अपनी जद में ले रहा है। बात चाहे आम की हो या खास की, कोई भी इससे अछूता नहीं बचा है। अब खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का भी सैंपल लिया गया है। रांची स्थित आवास पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका सैंपल कलेक्ट किया है। बाबूलाल के अलावा उनके आवास पर मौजूद सहयोगी और सुरक्षाकर्मियों का भी स्वाब लिया गया है। माना जा रहा है कि आज देर शाम तक या फिर कल तक उनकी रिपोर्ट आ जाएगी।
4 अगस्त को सुरक्षाकर्मी को हुआ था कोरोना
4 अगस्त को बाबूलाल के रांची स्थित आवास से केन्द्रीय सुरक्षा बल का एक जवान संक्रमित पाया गया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद बाबूलाल मरांडी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। तब उन्होंने ट्विटर के जरिए जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि एहतियातन मैं डॉक्टरों की सलाह पर खुद को पृथक कर रहा हूं। इस दौरान अति आवश्यक काम ना हो तो कोई भी उनसे ना मिले। हां, कुछ जरुरी हो तो फिर उनके सहायक से संपर्क साधा जा सकता है। उन्होंने उस वक्त पोस्ट के जरिए परेशानी होने के लिए खेद भी जताया था। तब से लेकर अबतक बाबूलाल मरांडी होम आइसोलेट ही हैं।
मंत्री से लेकर विधायक तक आ चुके हैं जद में
झारखंड में कोरोना से मंत्री से लेकर विधायक तक ग्रसित हो चुके हैं। 7 जुलाई को मंत्री मिथिलेश ठाकुर पॉजिटिव पाए गए थे। उससे एक रोज पहले टुंडी विधायक मथुरा महतो भी संक्रमित पाए गए थे। 22 जुलाई को रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह को भी कोरोना हो गया था। इसके अलावा रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद पूर्व मंत्री राजा पीटर और एनोस एक्का भी संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें से मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक सीपी सिंह और मथुरा महतो कोरोना को मात देकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि राजा पीटर और एनोस एक्का डॉक्टरों की सलाह पर अब भी जेल में ही आइसोलेट होकर रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं।