logo

चहारदीवारी बनाने को लेकर आपस में भिड़े चचेरे भाई, जमकर चला लाठी-डंडा

15777news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढाका गांव में बावरी पाड़ा में एक चारदीवारी घेराबंदी के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मार'पीट हुई। मारपीट की घटना में 4 लोग घा'यल हुए हैं, जिसमें एक की हालत काफी गं'भीर है। मारपीट करने वाले चचेरे भाई हैं और इनके बीच लंबे समय से चहारदीवारी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच आज निर्माण कार्य शुरू हुआ। 

 

चहारदीवारी को लेकर था विवाद
विवाद के बीच जब निर्माण कार्य शुरू किया गया तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें राकेश पाल, नयन पाल, नारायण पाल और निमाई पाल घायल हुए। इसमें निमाई पाल की हा'लत गं'भीर बताई जा रही है। सभी घा'यलों को शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर बाद में उन्हें फूलों झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। 

गं'भीर हालत में एक को किया रेफर
वही निमाई पाल की गं'भीर हालात को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया है। शिकारीपाड़ा के अवर निरीक्षक सुगना मुंडा अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान लिया। उन्होंने बताया कि इस में आवश्यक कार्रवाई चल रही है दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।