logo

रघुवर सरकार ने बिजली नहीं दी बस बिल थमा दिया! सदन में इस बात पर हुई बहस

6547news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को सदन में श्रम, उद्योग और उर्जा के अनुदान मांग पर चर्चा हुई। चर्चा में अपनी बात रखते हुये गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य सरकार को बिजली बिल माफ करना चाहिये। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने लोगों को बिजली नहीं दी लेकिन उसका बिल थमा दिया। 

बिजली का बिल माफ करना चाहिये
गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने सदन में कहा कि जनता कोरोना संक्रमण की वजह से काफी परेशान रही है। इस दौरान कई लोगों की नौकरियां भी चली गयीं। उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफ करने के विषय पर वर्तमान हेमंत सरकार को विचार करना चाहिये। ये जनता के हित में होगा। 

श्रम विभाग को श्रम मित्र बनाना चाहिये
विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि मजदूरों के लिये बहुत सारे नियम हैं जो उनके लिये फायदेमंद हैं। बावजूद इसके मजदूरों को इंश्योरेंस तक की जानकारी नहीं है। मजदूरों के लिये बनाई गयी योजनाओं की जानकारी वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे इसके लिये श्रम विभाग को श्रम मित्र बनाना चाहिये।