logo

देवघर सीओ को सरकार ने किया सस्पेंड, कर्तव्यहीनता और असंवेदनशीलता सहित कई आरोप

5234news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
झारखण्ड सरकार ने देवघर के अंचलाधिकारी अनिल कुमार कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इस सम्बन्ध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में उनपर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। लिखा गया है कि बिना किसी  पूर्व सूचना के वे मुख्यालय से गायब रहे, उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के साथ ही उनपर कर्तव्यहीनता और आमजनों के प्रति असंवेदनशीलता का आरोप लगा है।  

निलंबन की अवधि में आयुक्त मुख्यालय में देंगे सेवा 
अनिल कुमार सिंह अपने निलंबन की अवधि में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय में अपनी सेवा देंगे। इस दौरान नियम के अनुसार जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।