द फॉलोअप टीम, रांची :
सांतवी से लेकर दसवीं जेपीएससी में हुई गड़बड़ी का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को इसे लेकर जबरदस्त विरोध प्रर्दशन भी हुआ। अब इसी बीच खबर आ रही है कि राज्यपाल रमेश बैस ने JPSC चेयरमैन अमिताभ चौधरी को राजभवन तबल किया है।
अभ्यर्थियों ने किया हैरानी भरा दावा
अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए अमिताभ चौधरी को राजभवन बुलाया गया है। जेपीएससी चेयरमैन से मुलाकात के बाद विधायक भानु प्रताप शाही और अभ्यर्थियों ने दावा किया कि चेयरमैन ने गलती मान ली है और जांच के लिए चार दिन का समय मांगा है।
मुलाकात के बाद क्या कहा विधायकों ने
चेयरमैन के साथ वार्ता के बाद BJP विधायक नवीन जायसवाल और भानू प्रताप शाही ने बताया कि JPSC के चेयरमैन के साथ नाराज अभ्यर्थियों की वार्ता हुई। अध्यक्ष ने स्वीकार किया है कि कहीं न कहीं JPSC से गड़बड़ियां हुई हैं।
उन्होंने बिंदूवार जवाब देने के लिए 4 दिन का समय मांगा है। नाराज अभ्यर्थियों के दल ने गड़बड़ियां सही होने तक परीक्षा को स्थगित करने की मांग की। इस पर चेयरमैन ने कहा कि आपकी शिकायतों को प्वाइंटवाइज नोट कर लिया गया है। 4 दिन बाद आपको सभी का जवाब दिया जाएगा।