logo

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, अब किसे मिलेगी कमान

12727news.jpg

द फॉलोअप टीम, अहमदाबाद: 

गुजराज में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदला है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफे के बाद से ही गुजरात में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बताते चलें कि 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने ये इस्तीफा दिया है। 

2022 के चुनाव के लिए रणनीति
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद ये साफ़ है की केंद्र से भाजपा आलाकमान 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोई नई रणनीति बनाने में जुटा है। देखना दिलचस्प होगा कि आख़िर गुजरात की बागडोर किस भाजपा नेता को मिलती है। 

गुजरात में बीजेपी की पकड़ मजबूत
गुजरात में विधानसभा चुनाव से 1 वर्ष पहले ही बीजेपी की सक्रियता इस बात की द्योतक है कि यहां पार्टी किसी भी प्रकार के असमंजस की स्थिति में नहीं रहना चाहती। प्रधानमंत्री मोदी खुद यहां लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री रहे। गुजरात प्रधानमंत्री का गृहराज्य है। हालिया पंचायत चुनावों में यहां बीजेपी को थोड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा था। जाहिर है कि बीजेपी के लिए वो खतरे की घंटी जैसी थी। बीजेपी गुजरात जीतना चाहती है ताकि लोकसभा चुनाव में संदेश साफ रहे।