logo

मनरेगा मजदूरों को अब प्रतिदिन मिलेगा 225 रुपया, हेमंत कैबिनेट की बैठक में 28 प्रस्तावों को मंजूरी

5647news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
झारखँड कैबिनेट की बैठक में 28 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे। इसमें इन अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कुलपति सहित पांच पदों के सृजन को मंजूरी मिली। मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई गयी। अब उन्हें 225 रुपये का भुगतान किया जाएगा। 

कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
नगर विमानन का कार्यान्वयन ट्रांसपोर्ट विभाग से लेकर मंत्रालय की निगरानी को सौंप दिया गया। झारखंड दिव्यांग जन विकास निधि के संचालन को मंजूरी दी गयी। नगरपालिका लोकपाल के गठन को मंजूरी मिली। लंबित वेतन के मामले में नीति निर्धारण को मंजूरी दी गयी। पुरुष और महिला साक्षरता को बढ़ाने के लिए 1.90 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी मिली। 
आंदोलनकारी चयन आयोग के गठन को भी मंजूरी दी गयी। बताया गया कि नाबार्ड से 61 करोड़ रुपये का ऋण मिला। कैबिनेट की बैठक में और क्या निर्णय लिया गया, कुछ देर बाद आपको अपडेट किया जाएगा।