द फॉलोअप टीम, रांची:
अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या (advocate manoj kumar jha murder) मामले में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand high court) ने रांची एसएसपी (SSP, ranchi) से जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन एवं जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने कहा है कि दिनदहाड़े अधिवक्ता की हत्या हो जाती है। यह एक गंभीर मामला है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की जांच तेजी से होनी चाहिए। अदालत ने इसे जनहित याचिका के तौर पर दर्ज नहीं किया है, लेकिन एसएसपी से कहा है कि इस मामले पर तेजी से जांच की जाए। इधर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि पुलिस मामले के खुलासे के बेहद नजदीक है। जल्द ही इस मामले पर खुलासा कर लिया जाएगा।
सोमवार को तमाड़ में हुई थी मनोज कुमार झआ की हत्या
अधिवक्ता मवनोज कुमार झा की हत्या सोमवार को तमाड़ में हुई थी। वे संत जेवियर संस्था की 14 एकड़ जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को देखने गए थे। उसी जमीन की 9 एकड़ हिस्से पर लंगड़ा नामक व्यक्ति भी दावा कर रहा है। सोमवार को अधिवक्ता मनोज कुमार झा जब उसी जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य देखने को गए थे, तभी उनपर गोलियां बरसाई गईं और मौके पर ही अधिवक्ता की मौत हो गई।
कोई वकील नहीं लड़ेगा आरोपी का केस
रांची बार एसोसिएशन ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि कोई भी वकील ओरोपी का केस नहीं लड़ेगा। अधिवक्ताओं ने प्रोटेक्शन एक्ट की मांग दोहराई है, साथ ही 15 दिनों के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की भी मांग की है।