द फॉलोअप टीम, इंदौर:
कोरोना संक्रमण को लेकर इंदौर में शनिवार और रविवार का लॉक डाउन लगाया गया है । ऐसे में लॉकडाउन के पहले ही दिन साइड इफेक्ट दिखने शुरू हो गए है। इंदौर के एमजी रोड में पति-पत्नी झगड़ते दिखे। झगड़ा किस बात पर हो रहा था ये तो नहीं पता चला लेकिन दंपति के इस विवादित ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा जरूर हो गयी।
पति के साथ जाने को तैयार नहीं थी पत्नी
इस विवाद के दौरान पति बार-बार अपनी पत्नी को रिक्शा में बिठाता रहा लेकिन पत्नी उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुई। इस दौरान जमकर कहा सुनी भी हुई। इस बीच इस हाई-वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। कुछ लोग माजरा समझने की कोशिश करने लगे तो कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
पिछले साल भी कई मामले आये थे सामने
पिछले साल भी लॉक डाउन लगा था। उसके बाद घरेलू विवाद से जुड़े कई सारे मामले थानों में दर्ज करवाये गये थे। अब दूसरे फेज के लॉकडाउन के शुरुआत में ही घरेलू विवाद सड़क तक आने शुरू हो गए है। एमजी रोड पर हुए पति-पत्नी के इस विवाद को पुलिस ने शांत करवाया और भीड़ को हटाया।