logo

इटकी में हुई JSSU की अहम मीटिंग, मुख्यमंत्री न्याय गुहार यात्रा को सफल बनाने पर हुई चर्चा

16007news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

रविवार को इटकी ग्राम के राधारानी मंदिर के प्रांगण में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता इटकी पूर्वी पंचायत समिति के सदस्य जगनमोहन महतो ने की। बैठक में जेपीएससी में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा की गई। बैठक में 15 दिसंबर को होने जा रहे मुख्यमंत्री न्याय गुहार यात्रा को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई। 

बापू वाटिका में अभ्यर्थियों का आंदोलन
गौरतलब है कि 7वीं से 10वीं जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी के विरुद्ध रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में अभ्यर्थियों का आंदोलन 42वें दिन भी जारी है। मौके पर जेएसएसयू के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार आंदोलन के आगे झूककर जेपीएससी ने अपनी गलती मानी है। जब गड़बड़ी का खुलासा हो गया तो गलत तरीके से पीटी परीक्षा पास करने वाले 57 अभ्यर्थियों को बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि ये गड़बड़ियां तो नमूना मात्र है। 

हजारों गड़बड़ियां आएंगी सामने 
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जिस दिन आयोग पर सीबीआई जांच बैठेगी, उस दिन ऐसी हजारों गड़बड़ियां सामने आयेंगी। सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। इटकी ग्राम के बैठक में जगमोहन महतो, सुनील केसरी, आनंद गोप, अमित कुमार महतो, अरुण कुमार महतो, अर्पण कुमार ठाकुर, कुलदीप महतो, दीपू कुमार महतो, आशा देवी, पार्वती देवी, गंगाजल देवी, हरी कुमार, संदीप कुमार, छोटन कुमार, सरिता कुमारी, मीणा देवी, सुनीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुमंत कुमार के अलावा अन्य लोग शामिल हुए।