logo

इंसानियत: मां का करवाया दाह संस्कार, 12 साल के बच्चे को किया रु11 हजार आर्थिक सहयोग

10022news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की है। रातू रोड मधुकम में रहने वाले 12 साल के बच्चे की माँ का निधन आज रिम्स में हुआ। अचानक तबियत बिगड़ने पर उनकी मृत्यु हो गयी। जैसे ही इंदरजीत को पता चला वो पहुंचे। बच्‍चे की मदद की। मां का अंतिम संस्‍कार करावाया। 11 हजार आर्थिक सहयोग करवाया एवं बच्चे की आगे की जिम्मेवारी ली। 

बीमारी के दौरान भी की सेवा
इंदरजीत सिंह ने बताया कि 13 दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि एक 12 साल का बच्चा रिम्स में 3 दिन से अपनी माँ के इलाज के लिए दवा और खाना के लिए भटक रहा है। उसी समय मैं उस लड़के से मिला और खाना, दवाई एवं पैसे दिए। मैंने अपना नंबर उस बच्चे को देकर आया था कुछ जरूरत होने पर कॉल करने के लिए। बीच-बीच मे मैं हाल चाल लेते रहता था। आज सुबह सुबह रोते हुए उसने फ़ोन किया कि माँ की मृत्यु हो गयी। इंदरजीत सिंह ने फ़ोन पे लाइन उप किया सब कुछ । राष्ट्रीय युवा शक्ति टीम के द्वारा फ्री एम्बुलेंस सेवा से बॉडी लेकर घात तक पहुंचाया गया। वहां पूरे विधि विधान के साथ अन्तिम संस्कार करवाया गया। इंदरजीत सिंह ने कहा कि उनसे जितना हो सकेगा वो करंगे। और आगे भी लोगो की सेवा में लगे रहंगे।