द फॉलोअप टीम, रांची:
पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आई है। रांची में पेट्रोल की कीमत 91.04 रुपए प्रति लीटर है वहीँ डीजल की कीमत 90.15 रुपए प्रति लीटर। ऐसे में दोनों के मूल्यों में सिर्फ एक रुपये का फर्क रह गया है। चुनाव खत्म होते ही महंगाई ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का कारण देश में पेट्रोल महंगा हो गया है। एक तरफ जहां महामारी से लोग परेशान है वहीँ दूसरी तरफ महंगाई।
बाकी चीजों की कीमत में भी उछाल
अब चूँकि पेट्रोल और डीजल महँगा है तो इसका असर बाकी साड़ी चीजों पर भी पड़ा है। डीजल के महंगा होने से खाद्य सामग्री के दाम भी बढ़ गए हैं क्योंकि, खाद्य सामग्री की ट्रांसपोर्टिंग ट्रकों से ही होती है। झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने राज्य सरकार से वैट कम कर कीमत को नियंत्रित करने का आग्रह किया है। एसोसिएशन का कहना है कि झारखंड में प्रतिमाह डीजल की औसतन बिक्री 1 लाख 35 हजार लीटर है और वर्तमान में 22 प्रतिशत वैट और प्रतिलीटर 1 रुपए सेस लगता है। अगर, वैट घटता है तो डीजल-पेट्रोल की कीमतें घटेंगी और राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो सकती है।