द फॉलोअप टीम, रांचीः
राज्य में विभिन्न नियुक्तियों को लेकर नियमावली पर संसोधन किये जा रहे हैं। इसी बीच भूतात्विक विश्लेषक की भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2021 लागू हो गई है। खान एवं भूतत्व विभाग ने इस पर अधिसूचना जारी कर दी है।
डिग्री लेने के लिए मिला समय
जारी अधिसूचना के अनुसार भूतात्विक विश्लेषक पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बीएससी रसासन शास्त्र में उर्त्तीण होना अनिवार्य है। जिन्होंने अब तक नहीं पास किया है उन्हे आयोग में आवेदन मिलने तक पास होना है। विज्ञापन की अंतिम तिथि तक का समय डिग्री प्राप्त करने के लिए मिला है।
10वीं व 12वीं झारखंड से हो
नये संशोधन में यह अनिवार्य कर दिया गया है कि अभ्यर्थी को झारखंड के शैक्षणिक संस्थान से 10वीं व 12वीं की परीक्षा उर्तीण होना है। स्थानीय भाषा एवं रीति रिवाज की भी जानकारी होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को इस नियम से छूट दी गयी है।