logo

दिसंबर के पहले हफ्ते में होगी रिमझिम बारिश, फिर ठिठुराने वाली ठंड देगी दस्तक

15493news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
दिसंबर दस्तक देने वाला है। अभी तक कंपकपी वाली ठंड शुरू नहीं हुई है। अगले कुछ दिनों तक यह माहौल यही होगा। पूरे राज्य में अगले 2 दिनों तक मौजूदा ठंड ही अपना असर दिखाती रहेगी। रात का तापमान धीरे-धीरे गिरेगा। रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। एक दिक्कत की बात यह है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश झारखंड के प्रायः सभी जिलों में हो सकती है। 

लो प्रेशर से बारिश की संभावना
दक्षिण भारत में लो प्रेशर बना हुआ है, इसलिए दिसंबर के पहले सप्ताह में तेज बारिश हो सकती है। 2 से 4 दिसंबर के दौरान बारिश की संभावना है। बारिश का ज्यादा असर दक्षिणी हिस्से में पड़ सकता है। लो प्रेशर की ओर जाने वाले बादलों का ट्रैक धनबाद होकर ही होगा। समुद्री बादलों के इस तरफ आने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। लेकिन बादल हटते ही ठंड अपना कहर बरपाना शुरू कर देगी। 

10 दिसंबर से बढ़ सकती है ठंड
इस साल मानसून लंबे समय तक रहा है। अब अगर दक्षिण में भी लंबे समय तक इसका प्रभाव बना रहा तो इसका असर धनबाद और आसपास भी दिख सकता है।  10 दिसंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। हालांकि दक्षिण भारत में दिसंबर के पहले हफ्ते के बाद भी अगर बादलों की आवाजाही जारी रही तो एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है।