logo

यदि आपके घरों में लगे हैं अवैध होर्डिंग, तो हो जाइये सावधान!

6630news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर :
जिला समाहरणालय सभागार में डीसी सूरज कुमार की अध्यक्षता में नगर निकाय में चल रही योजनाओं, नक्शा पारित करने, पार्किंग, निकाय का आय-व्यय और साफ-सफाई से जुड़े समीक्षात्मक बैठक बुलाई गई। नगर निकाय पदाधिकारियों को नगर निकाय क्षेत्रों में लगे अवैध होर्डिंग को चिन्हित करते हुए उसे हटाने के निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि जितने भी निजी घरों में ऐसे अवैध होर्डिंग लगे हैं उन्हें भी नोटिस देते हुए होर्डिंग से हुई आय की जानकारी इकट्ठा की जाए और यथाशीघ्र होर्डिंग हटाने की कार्रवाई की जाए। 

रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में कोई डीजे ना बजाए 
इसके साथ ही डीसी ने सड़कों के अतिक्रमण को कड़ाई से हटाने और सरकारी जमीन के अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश नगर निकाय पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने सड़क किनारे लगे दुकानों के साइनबोर्ड को भी जब्त करने की कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में कोई डीजे ना बजाये इसे भी सुनिश्चित करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए दंड राशि वसूलने का निर्देश दिया गया। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई।