logo

गिरिडीह का मजदूर दुबई में फंसा, पासपोर्ट जब्त कर मजदूरी से रोका

7402news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:

बगोदर प्रखंड के दामा गांव के रहने वाला तापेश्वर ठाकुर छह महीने पहले मजदूरी करने दुबई गया था। अब वहीं जाकर फंस गया है। तापेश्वर का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है और मजदूरी नहीं करने दिया जा रहा है। दुबई में तापेश्वर ठाकुर काफी परेशान है और गांव में उसकी पत्नी व बच्चे परेशान हैं।

सांसद प्रतिनिधि ने दिया आश्वासन
सांसद प्रतिनिधि छोटे लाल यादव ने बुधवार को तापेश्वर ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की है और आश्वासन दिया कि सांसद अन्नपूर्णा देवी तापेश्वर की वापसी के लिए पहल करेंगी। तापेश्वर की पत्नी ने बताया कि दुबई जाने के लिए उन्होंने 70 हजार रुपए कर्ज लिया था। पत्नी बेबी देवी ने पति के सकुशल वापसी की मांग की है।

मजदूरी भुगतान के साथ होगी वापसी
इसके साथ ही तापेश्वर की बकाया मजदूरी की भुगतान कराते हुए घर वापसी कराने की बात कही है। बता दें कि झारखंड के 17 मजदूर पिछले 5 महीनों से दुबई में फंसे हुए है।