logo

22 अक्टूबर से होगी JPSC असिस्टेंट इंजीनियर की मुख्य परीक्षा,  637 पदों पर होनी है नियुक्ति 

13141news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

जेपीएससी द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के 637 पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित की गई है। 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा दो सीटिंग में ली जाएगी। फर्स्ट सीटिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी सीटिंग 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। जेपीएससी के अनुसार 22 अक्टूबर को सेकेंड सिटिंग में सामान्य योग्यता पेपर की परीक्षा होगी। 23 अक्टूबर को फर्स्ट सीटिंग और दूसरी सिटिंग में यांत्रिक व अवैनिक पेपर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 24 अक्टूबर को फर्स्ट सीटिंग में सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक और दूसरी पाली में दिन के 2 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी। 

तीन-तीन घंटे की होगी परीक्षा 
22 और 23 अक्टूबर को 2-2 घंटे की परीक्षा होगी और तीसरे दिन 3-3 घंटे की परीक्षा होगी। जेपीएससी ने 637 रिक्त पदों के लिए 19 जनवरी 2020 को पीटी का आयोजन किया था जिसका रिजल्ट 14 अगस्त 2020 को जारी हुआ था। पीटी में कुल 5548 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसमें सिविल के लिए 4556 व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 992 अभ्यर्थी पास हुए थे। 

किस विभाग में कितनी नियुक्ति 

पथ निर्माण विभाग में 228

जल संसाधन विभाग में 288

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 26 सिविल अ​सिस्टेंट इंजीनियर

जल संसाधन और पेयजल विभाग में 11 मैकेनिकल इंजीनियर