द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में एक किन्नर ने आत्महत्या कर ली। किन्नर का नाम आलिया बताया जा रहा है। उसने अपने घर में ही खुदकुशी कर ली। सुबह आलिया जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके साथी कमरे में गए। आलिया फांसी पर लटकी हुई मिली। पुलिस को सूचना दी गयी।
कोरोना काल में नहीं मिल रहा था काम
बताया जा रहा है कि कोरोना की संक्रमण की वजह से किन्नर किसी के घर बधाई देने नही जा रहे है। इस वजह से किन्नर आलिया आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आसपास के लोगों से पूछताछ की। आरंभिक जांच में आर्थिक संकट की वजह से तनाव की बात सामने आई है।