द फॉलोअप टीम, धनबाद:
जिले के धनसार थाना (Dhansar Police Station) क्षेत्र के मनईटांड़ कुम्हार पट्टी की रहने वाली ऋषिमुनि किन्नर ने पास के ही रहने वाले किशोर पासवान और अन्य लोगों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। मारपीट के साथ-साथ किरोसिन तेल डालकर जान से मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है। मगर किशोर पासवान ने ऋषिमुनि पर उलटे आरोप लगाए। उसका कहना है की किन्नर ने जबरन जमीन कब्जा कर लिया है। मामले में दोनों पक्ष से शिकायत मिलने के बाद धनसार थाना ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
जमीन विवाद से जुड़ा है पूरा मामला
मामले के संबंध में किन्नर ऋषिमुनि ने बताया की वो घर पर आराम कर रही थी। इसी बीच किशोर पासवान और अन्य लोग उसके घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने उसके ऊपर केरोसिन तेल डालकर जान लेने की कोशिश की। किन्नर ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। धनसार थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर पासवान की तरफ से भी लिखित शिकायत की गई है। किशोर ने बताया है कि किन्नर जिस जमीन पर रहा रही है वह जमीन उसकी है। किन्नर अवैध रूप से कब्जा कर रह रही है। इसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।