द फॉलोअप टीम, मुंबई:
बप्पी लहरी बॉलीवुड के एक ऐसे संगीतकार और गायक है जिनका जिक्र आते ही सोने से लदे और मस्ती में डूबे शख्स की तस्वीर उभर आती है। आपको बता दें कि बप्पी लहरी ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजिक को नए दौर से परिचय करवाया था। जिस समय लोग रोमांस से भरे गाने सुनते थे, उस दौर में उन्होंने डिस्को डांस से लोगों को परिचित करवाया। अपनी नई और मस्त धुनों और गानों से कई फिल्म को सफल बनाने वाले बप्पी ने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
बप्पी लहरी का 69वां जन्मदिन आज
27 नवंबर 1957 में पश्चिम बंगाल के जलापाईगुडी में पैदा हुए बप्पी का असली नाम अलेकेश लहरी हैं। मजे कि बात यह है कि बप्पी ने ही बॉलीवुड को म्यूजिक और डिस्को से रूबरू करवाया हैं। 80 के दशक में बप्पी ने डिस्को डांसर, फिल्मों में शानदार धुन और गाने देकर पूरे देश भर में खूब नाम कमाया था। बप्पी को जितना लगाव गाने से है उतना ही लगाव उन्हें सोने के आभूषण से भी है।
3 साल की उम्र से गाने से जुड़े है बप्पी
जिस उम्र में बच्चे बोलना और चलना सीखते हैं उस उम्र में बप्पी लहरी ने तबला बजाना शुरू कर दिया था। तब बप्पी मात्र 3 साल के थे। 17 साल की उम्र तक पहुंचते ही उन्होंने अपने करियर की दिशा तय कर ली थी। बप्पी प्रसिद्ध संगीतकार, गायक एस डी बर्मन की वजह से इंडस्ट्री में आए थे।
हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली से प्रभावित हैं बप्पी
जैसे-जैसे बप्पी लहरी को कामयाबी मिलती गई उनके शरीर पर सोने के गहनों की संख्या भी बढ़ती गई. हाथ और गले में हमेशा ढ़ेरों ज्वैलरी पहनने के शौकीन बप्पी दा हॉलीवुड सिंगर एल्विस से प्रभावित हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बप्पी दा ने बताया था कि एलविस प्रेस्ली सोने की चेन पहनते थे और वह मुझे काफी पसंद आता था। उस समय मैं सोचता था कि जब मैं सफल इंसान बनूंगा तो अपनी एक अलग इमेज बनाउंगा। और जब मेरे पास पैसा आया तो मैं इतना सोना पहन पाया और गोल्ड मेरे लिए लकी है।