logo

रांची हरमू रोड में 11001 स्मृति दीपकों से होगी मां काली की महाआरती

14528news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

'एक दीपक कोरोना में खो गये अपनों के नाम' संकल्प के साथ शुक्रवार शाम 6.30 बजे  हरमू किशोरगंज चौक के पास महाआरती की जाएगी। जिसमें श्रद्धालु 11001 स्मृति दीपकों से मां काली की आराधना करेंगे।  हरमू रोड काली पूजा स्वागत समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा के अनुसार महाआरती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सांसद व झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह मुख्य संरक्षक काली पूजा स्वागत समिति दीपक प्रकाश ने स्मृति दीपक संग्रह शुरू किया गया। 

घर-घर जाकर स्मृति दीपक संग्रह करने वालों में प्रेम वर्मा के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष रवि प्रकाश,सचिव अनिल माथुर, संरक्षक मुकेश कुमार मुक्ता, पार्षद ओम प्रकाश,पप्पू वर्मा, प्रतीक वर्मा,नीरज प्रजापति, पप्पू अग्रवाल, अजीत कुमार,सन्नी वर्मा,प्रणीक वर्मा आदि शामिल रहे।
प्रजापति समाज, क्षत्रिय समाज, चौधरी समाज, वैश्य समाज समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों का सहयोग रहा।

बता दें कि काली पूजा स्वागत समिति, हरमू रोड, रांची पारंपरिक रूप से प्रत्येक वर्ष महाआरती का आयोजन करती आ रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोना आपदा के मद्देनजर जारी शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये इस बार विभिन्न संस्थाओं के 101 प्रतिनिधियों और 11 देवियों की उपस्थिति में घर-घर से एकत्रित 11001 दीपकों से मां काली की महाआरती की जाएगी। असमय काल के गाल में समा गये दिवंगत  आत्माओं की शांति के लिए कामना की जायेगी।