logo

चुनाव से पहले ‘दुआरे-दुआरे पश्चिम बोंगो सरकार’ कार्यक्रम शुरू करेंगी ममता बनर्जी

2929news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकता
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुड़ा जिला का दौरा किया। दौरे में प्रशासनिक बैठक के दौरान ममता ने एक दिसंबर से ‘दुआरे-दुआरे पश्चिम बोंगो सरकार’ (प्रत्येक द्वार पश्चिम बंगाल सरकार) नाम से नया कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। यह कार्यक्रम एक दिसंबर से 30 जनवरी तक चलेगा। 

कार्यक्रम में क्या है खास 
इस कार्यक्रम के तहत सरकारी प्रतिनिधि प्रत्येक घर में जाएंगे, जहां उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और समाधान का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही परिवार के सदस्य स्वास्थ्य साथी योजना के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। इस कार्यक्रम के तहत प्रशासन द्वारा पूरे राज्य में प्रत्येक प्रखंड में मध्याह्न 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान जिन कमियों तथा कठिनाइयों को लोगों द्वारा उठाया जाएगा, उनका तत्काल समाधान का प्रयास किया जाएगा। यदि उस समय लोगों की जरूरत की चीजें नहीं होगी, तो उसकी सूची बनाई जाएगी। लोगों को सार्वजनिक सेवा परियोजनाओं की अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।