logo

2 किलो अफीम और 82 किलो डोडा के साथ तस्कर गिरफ्तार

7145news.jpg
द फॉलोअप टीम, खूंटी: 

जिले की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है।  पुलिस ने रविवार को अड़की थाना क्षेत्र के लेपसेर गांव में अवैध अफीम और डोडा के साथ तस्कर चम्बरा मुंडा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 1.850 किलो अफीम और 82 किलोग्राम डोडा बरामद हुआ है। बता दें कि इस छापेमारी अभियान में डीएसपी अमित कुमार,एसएसबी के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय, निरीक्षक रणधीर कुमार, पवन कुमार, विवेक कुमार, रोहित कुमार, जयसिंह कोतल, जगन्नाथ रॉय, उत्तम कुमार और सशस्त्र बल एवं एसएसबी के जवान शामिल थे। 

क्या था पूरा मामला 
मामले के संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अड़की थाना क्षेत्र के लेपसेर गांव में अवैध रूप से अफीम और डोडा निकाला जा रहा है। इस पर कार्रवाई के लिए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और 26 वीं वाहिनी एसएसबी-डी कंपनी की टीम बनाई गई। संयुक्त टीम ने गांव में छापेमारी कर अवैध अफीम और डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बता दें कि एसपी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अड़की थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।