logo

तालीमी और सामाजिक जागरूकता के लिए एदारा राज्‍य भर में करेगा मिल्ली कन्वेंशन

16873news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

शिक्षा की उजियारा गांव-गांव में फैलाने, सामाजिक जागरूकता और सरकार से अल्‍पसंख्‍यकों के संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्‍चित करने की मांग को लेकर एदार-ए-शरीया झारखंड की ओर से सूबे भर में मिल्ली कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी एदारा की ओर से  एक प्रेस मीट में आज दी गई। नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने बताया कि राज्य के 22 जिलों में कुल 42 स्थानों में "मिल्ली कन्वेंशन एदार ए शरीया " आयोजित की गई है। इसकी शुरुआत 11 जनवरी से होकर समापन 30 जनवरी को होगा। प्रेस वार्ता जामीया बेंक्वट हाल जामीया नगर कडरू में  आज हुई थी।
 

 

कौन-कौन होंगे शरीक

मिल्ली कन्वेंशन के मुख्य अतिथि अल्लामा डॉक्टर गुलाम जरकानी कादरी अमेरिका और अल्लामा गुलाम रसूल बलयावी राष्ट्रीय अध्यक्ष सेंट्रल एदार ए शरीया होंगे। जबकि अतिथियों में उल्‍मा, सूफी- संत, स्कॉलर, डॉक्टर्स, सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के अधिवक्ता, विभिन्न संकाय के विशेषज्ञ,   प्रोफेसर और समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे। मौलाना रिजवी ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस को सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए राज्य भर में 1687 कन्वेनर व वालेंटियर नियुक्त किये गये हैं। कन्वेंशन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

 

कहां कब होगा कार्यक्रम

मिल्ली कन्वेंशन 11 जनवरी को जमशेदपुर में, 12 जनवरी गुमला व डालटनगंज, 13 जनवरी गढ़वा व लातेहार, 14 जनवरी लोहरदगा, 15 जनवरी बोकारो सिवनडिह, भर्रा, चास और धनबाद, 16 जनवरी जामताड़ा व बांध डीह पालोजोरी, 17 जनवरी दुमका व पाकुड़ , 18 जनवरी राजमहल व देवघर, 19 जनवरी गिरिडीह, 20 जनवरी मधुपुर व डुमरी, 21 जनवरी कोडरमा व बरही, 22 जनवरी हजारीबाग, चरही, मांडु, कुज्जु और रामगढ़, 23 जनवरी घाटशिला व मुसाबनी, 24 जनवरी चाएबासा व चक्रधरपुर, 25 जनवरी कपाली खरसावां, 27 जनवरी आजाद नगर जमशेदपुर, 29 व 30 जनवरी रांची उर्स मैदान डोरंंडा में आयोजित किया जाएगा।


प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद

प्रेस वार्ता में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के अलावा मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन रिजवी, मोहम्‍मद तौहीद ऑब्जर्वर, मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, कारी अय्यूब रिजवी, मौलाना जसीमुद्दीन खान अंबर, मौलाना आफताब जिया, मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना गुलाम फारुक मिस्बाही, मोहम्‍मद तौहीद आलम, शमीम अख्तर उत्तरी छोटानागपुर ऑब्जर्वर,    मौलाना मुजीबुर रहमान, हाफिज अनवर रजा, मोहम्‍मद फारुक, मोहम्‍मद नईम आलम, मौलाना नेजामुद्दीन मिस्बाही, मौलाना मनजुर बरकाती, मौलाना शमीम हबीबी, मौलाना शेर मोहम्मद, हाजी आफताब आलम, नदीम अहमद, नसीम अहमद, हाफिज ताहिर आदि शामिल थे।