द फॉलोअप टीम, मधुपुर:
झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण, युवा, कार्य संस्कृति और खेलकूद एवं पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र मधुपुर में नगर पार्षद सभागार में कोविड टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया। यहीं हफीजुल हसन अंसारी ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी लिया।
लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की
मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बिना किसी भ्रम या भ्रांति के कोरोना का टीका लगवायें। हफीजन हसन ने कहा कि सरकार ने सारी सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। कहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की है।
कोरोना काल में सेवा करने की अपील की
कोरोना का टीका लगवाने के बाद मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने स्वंयसेवी संस्था बीसीएसडी के सहयोग से शेलोम स्कूल प्रबंधन द्वारा मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल को दिया गया पांच ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सौंपा। मंत्री हफीजुस हसन अंसारी ने कहा कि शेलोम स्कूल द्वारा कोरोना काल में बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी को सेवा कार्य में भाग लेना चाहिए।