द फॉलोअप टीम, चतरा :
झारखंड में यूं तो बच्चा चोरी की घटना कोई नई बात नहीं है। ताजा मामला चतरा सदर अस्पताल (Chatra Sadar Hospital) से आ रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह 5 बजे एक नवजात शिशु की चोरी हो गई। परिजनों की तत्परता से चोरी हुए नवजात शिशु को शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर एक महिला के पास से बरामद कर लिया गया।
बच्चा चुराने वाली महिला तीन बच्चों की मां
पुलिस ने चोरी करने के आरोप में जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र (Itkhori police station area) के कल्याणपुर गांव निवासी इकबाल अंसारी की पत्नी अनिशा खातून को हिरासत में लिया है। महिला थाना में अनिशा खातून से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है की उसकी तीन बेटियां है। पुलिस ने फ़िलहाल महिला को हिरासत में लिया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
महिला वार्ड से नवजात को चुराकर भागी अनिशा
जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र (Rajpur Police Station Area) के राजाचक गांव निवासी सीताराम की पुत्री सह लातेहार जिले के मुरपा गांव निवासी अरविंद कुमार की पत्नी रजनी देवी ने 1 जून को सदर अस्पताल में ऑपरेशन से एक लड़के को जन्म दिया। रजनी सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती है। रजनी के साथ उसकी मां मंजू देवी व उसका भाई राकेश रंजन उसकी देखभाल कर रहे थे। इसी बीच शनिवार की अहले सुबह पांच बजे रजनी की मां मंजू देवी वॉशरूम चली गई। इसी बीच अनिशा खातून नवजात शिशु को लेकर वहां से चंपत हो गई। जब मंजू देवी वॉशरूम से बाहर आई तो नवजात शिशु को गायब पाया। वह शोर मचाने लगी।
नवजात को कपड़े में लपेटकर भाग रही थी महिला
महिला वार्ड के बाहर बेंच पर सो रहा रजनी का भाई राकेश रंजन भी वहां पहुंचा। जब उसे पता चला कि उसका नवजात भांजा गायब है तो वह फौरन सदर अस्पताल से बाहर निकला और पोस्ट ऑफिस रोड की तरफ चला गया। तब ही उसने देखा की पोस्ट ऑफिस रोड में एक महिला कपड़े में कुछ लपेट कर तेजी से जाते हुए दिखाई पड़ी। राकेश रंजन को महिला पर शक हुआ और उसे रोकना चाहा। महिला रुकने की बजाय और तेजी से भागने लगी जिसके बाद अपने भांजे को बचने के लिए राकेश रंजन जोर-जोर से बच्चा चोर चिल्लाने लगा। उसे पकड़ लिया गया।
बच्चा चुराने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राकेश के चिल्लाने की आवाज सुनकर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने महिला को पकड़ा, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके गोद से नवजात शिशु बरामद किया गया। लोगों ने फोन कर घटना की सूचना सदर थाना को दिया। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को महिला से मुक्त करा कर उसकी मां को सौंप दिया। पुलिस ने बच्चा चोरी करने की आरोपी महिला को हिरासत में लेकर महिला थाना ले आई है। इस मामले में सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।