logo

सीएम, स्पीकर से लेकर गुजरात में भाजपा ने बदल दिए सभी मंत्री

12897news.jpg

द फॉलोअप टीम, अहमदाबाद:
पंद्रह महीने बाद गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर 2022 में चुनाव होने हैं। यह इसलिए बता रहा कि गुजरात में भाजपा ने स्पीकर, मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्रिमंडल को बदल दिया गया है ताकि चुनाव में जीत सुनिश्चित की जा सके। आज बिल्कुल नए 24 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। विजय रूपाणी मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों की सरकार से छुट्टी कर दी गयी। नए सीएम भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में जातीय समीकरण का खास ध्यान रखा गया है। इसमें 6 मंत्री पटेल] ओबीसी और आदिवासी 4-4 , क्षत्रिय और दलित 3-3, ब्राह्मण 2 और जैन समाज से एक मंत्री बनाया गया है। अब स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी की जगह नीमा आचार्य होंगे।

 

कुल 24 मंत्रियों ने ली शपथ
राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 24 नये मंत्रियों को शपथ दिलायी। इनमें कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वाघानी, पूर्णेश मोदी, प्रदीप सिंह परमार, अर्जुन सिंह चव्हाण, कनुभाई देसाई, नरेश पटेल, किरीट सिंह राणा, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, राज्यमंत्री बृजेश मेरजा, मनीषा वकील, अरविंद रैयाणी, जगदीश भाई पांचाल, हर्ष सांघवी, जीतू भाई चौधरी, निमिषा बेन सुतार, कुबेर डिंडोर, कीर्ति सिंह वाघेला, गजेंद्र सिंह परमार, देवा भाई मालम, राघवजी मकवाना, विनोद भाई मोराडिया, मुकेश पटेल के  अलावा महिला मंत्रीमें मनीषा वकील, कीर्ति वाघेला और निमिषा बेन के नाम शामिल हैं।

 

.