logo

ICC T20 World Cup 2021 FINAL: आज मिलेगा दुनिया को T20 विश्व कप का नया चैंपियन, जानें कौन जीत सकता है फाइनल

14941news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः

आज रात आइसीसी टी20 विश्व कप विजेता का फैसला हो जाएगा। फाइनल में पहुंचे दोनों टीम में से किसी ने भी आज तक टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। दोनों ही टीम की नजर पहली बार इस चमचमाती ट्राफी को उठाने की है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जिस अंदाज में जीते थे, उसे देखते हुए ‘रिंग ऑफ फायर' में एक और रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है। चलिए जान लेते हैं इस महा मुकाबले से पहले इससे जुड़ी कुछ जानकारी। 

T20 World Cup 2021 का फाइनल 

T20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुऱू होना है। मैच तो साढ़े 7 बजे से शुरू होग लेकिन T20 WC फाइनल मुकाबले का टास शाम 7 बजे ही हो जाएगा और दर्शको में उत्साह सुबह से ही। 

टॉस निभायेगा बॉस की भूमिका

दुबई में टॉस बॉस की भूमिका निभायेगा। पहले बल्लेबाजी करनेवाली टीम को जीतने के लिए 200 से अधिक रन बनाने होंगे। यहां 180 रन का लक्ष्य बाद में खेलनेवाली टीमों ने आसान से हासिल किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ओरोन फिंच ने कहा, 'मेरा मानना है कि दुनिया में कई टीमें टी20 क्रिकेट में लक्ष्यि का पीछा करना पसंद करेंगी। यह जोखिम भरा भी हो सकता है। अगर विरोधी टीम बड़ा स्कोकर बना दे तो लक्ष्यस का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। फिंच ने कहा कि अगर आप अच्छा स्कोर बना दो और फिर विरोधी टीम को शुरूआत में दबाव में ला दो तो फिर मुकाबला जीत सकते हो।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी

न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हाटस्टार एप पर देख सकते हैं। अगर आप jio के ग्राहक हैं तो आप jio tv पर भी इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं। वहीं, हाटस्टार पर आपको हिंदी और अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी।

T20 World Cup 2021 final मैच का सीधा प्रसारण कहां होगा

न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर आपको हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी।