द फॉलोअप टीम, मुंबई:
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 291 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहली पारी में सभी 10 विकेट खोकर 325 रन बनाये थे। जवाब में खेलने उतरी कीवी टीम महज 28 ओवर ही खेल पाई। कीवी बल्लेबाज पहली पारी में महज 62 रन जोड़कर ऑल-आउट हो गये। गौरतलब है कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जरा सा भी संभलने नहीं दिया।
मोहम्मद सिराज ने तोड़ी कीवियों की कमर
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक तीन झटके दिये। इससे कीवी टीम उबर ही नहीं पाई। न्यूजीलंड की तरफ से काइ जैमिसन ने सर्वाधिक 17 रन बनाये। इसके अलावा टॉम लेथम ही केवल दहाई का आंकड़ा छू पाये। कप्तान केन विलियम्सन इस मुकाबले में नहीं थे। टिम साउदी ने उनके बदले में कप्तानी की।
रविचंद्रन अश्विन को मिला सर्वाधिक विकेट
टीम इंडिया की तरफ से अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिला। अक्षर पटेल ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया वहीं जयंत यादव ने 1 बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 30 रन बनाये थे। कप्तान कोहली ने अप्रत्याशित फैसला लेते हुए मयंक अग्रवाल के साथ चेतेश्वर पुजारा को ओपनिंग के लिए भेजा।