logo

गैरमजरुआ जमीन का भी कर दिया म्यूटेशन, सीओ जांच के घेरे में

3072news.jpg
द फॉलोअप टीम,धनबाद  
धनबाद में जमीन घोटाले के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। गैरमजरुआ आम जमीन का भी म्यूटेशन कर दिया गया। इसके साथ ही सीएनटी खातों की जमीन और अन्य जमीनों के म्यूटेशन में भी गड़बड़ी हुई है। उक्त बातें जांच में सामने आई हैं। इसमें कुल 23 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 8 अधिकारी हैं और शेष कर्मचारी हैं। गड़बड़ी में गोविंदपुर के सीओ का भी नाम आया है। धनबाद के उपायुक्त ने पूरे मामले पर अपनी रिपोर्ट भेज दी है। 

भाजपा नेता की शिकायत पर हुई कार्रवाई 
मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता रमेश कुमार राही ने की थी। इसपर संज्ञान लेते हुए राजस्व सचिव के आदेश पर उपायुक्त ने अलग-अलग टीमें गठित कर जांच कराई थी। इसी संबंध में शुक्रवार को डीसी ने दूसरी जांच की भी रिपोर्ट भेज दी। इस टीम ने भाजपा नेता द्वारा की गयी 135 शिकायतों में से लगभग 80 डीड की जांच की। जांच में अधिकांश मामलों में आरोप सही पाये गये।