logo

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी किया सीपी सिंह के पुतले का दहन

12635news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज के नेतृत्व में आज भाजपा के रांची से विधायक सीपी सिंह के पुतले का दहन किया गया। इसकी वजह बताई गई है कि मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में उन्‍होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की है। इसलिए टैम्पू चालको एवं पिछड़ा समाज पर उनके द्वारा दिये गए अमर्यादित बयान के खिलाफ रांची के रातू रोड, पिस्का मोड़ चौक पर उग्र प्रदर्शन किया गया। सीपी सिंह को बयान वापस लेने की चेतावनी दी गयी, अगर ऐसा नहीं किया गया तो आगे भी उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

 

मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज ने कहा कि भाजपा एवं भाजपा के नेता हमेशा से ही गरीबों, मजलुमों और पिछड़ा वर्ग के खिलाफ रहे हैं।  उनके खिलाफ में काम करते एवं बयान देते आये हैंं। लेकिन अब और बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। विधायक सीपी सिंह को बन्ना गुप्ता , टैम्पू चालकों एवं पिछड़ा वर्ग से माफी मांगनी चाहिए।



मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभिजीत प्रताप सिंह,  एनएसयूआई जिला महासचिव तनु राजपूत, मुस्कान ओझा,प्रियांशु भट्ट, मोहित, अभिमन्यु, साकेत चौधरी, अभिषेक बसंत, आदि लोग मौजूद थे।