logo

वैक्सीन लेने के लिए लोगों में लगी होड़ मची आपाधापी, पुलिस ने करवाया शांत

8448news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:
राज्य में शुक्रवार से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ऐसे में गिरिडीह सदर प्रखंड में एक वैक्सीन सेंटर में टीका लेने के लिए लोगों आपाधापी मच गई। उत्क्रमित विद्यालय परिसर में वैक्सीनेशन की जा रही है। लोग वैक्सीन लेने के दौरान यह भूल गए कि कोरोना का संक्रमण अपनी पीक पर है। लोगों ने भीड़ लगा दिया और सोशल डिस्टेंसिनग की धज्जियां उड़ाई। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम और सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद पहुंचे।

पुलिस ने लगवाई कतार
वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और कतार में लगवाया। दरअसल यह भीड़ इसलिए लग गयी थी क्योंकि यहां एक ही परिसर मे कोविड की जांच भी हो रही है और वैक्सीन दी जा रही है। इसलिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिले के दूसरी सेंटरों में शांति ढंग से वैक्सीनेशन किया जा रहा। वैक्सीनेशन की जानकारी डीसी राहुल कुमार सिन्हा समय समय से ले रहे है।