logo

हजारीबाग: पद्मश्री बुलु इमाम ने बिरहोर-हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश का किया विमोचन, कही ये बड़ी बात

15474news.jpg

द फॉलोअप टीम, हजारीबाग: 

संस्कृति संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी, हजारीबाग में पद्मश्री बुलु इमाम के कर कमलों से बिरहोर-हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश का विमोचन किया गया। इस शब्दकोश को देव कुमार,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस ने तैयार किया है।  पद्मश्री बुलु इमाम ने प्रकाश डालते हुए कहा कि आज बिरहोर जनजातियों के लिए स्वर्णिम दिन है। 

सुंदर चित्रों के साथ लिखी गई है पुस्तक
यह पुस्तक बहुत ही सुंदर चित्रों के माध्यम से तीन भाषाओं में लिखी गई है। इसे अवश्य ही प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाई जानी चाहिए एवं भाषा के संरक्षण हेतु ब्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। मातृभाषा को प्रोत्साहित करने हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति,2020 लागू की गई है। इस दिशा में यह पुस्तक लाभदायक सिद्ध होगी। लेखक देव कुमार ने बताया कि बच्चों के मनोवृत्ति का ख्याल रखते हुए आवश्यकतानुसार सरल एवं सहज तरीके से पुस्तक को अंतिम रूप दिया गया है। 

कार्यक्रम में इन गणमान्यों ने की शिरकत
इस मौके पर संस्कृति संग्रहालय के संग्रहालाध्यक्ष गुस्तव इमाम,जस्टिन इमाम, दीपक कुमार, राजकुमार, उज्ज्वल पटेल,अरुण मेहता, मो0 कलाम, रवि रंजन, जयंती, सीमा,राधिका इत्यादि उपस्थित थे।