logo

आवास योजना के लाभार्थी से रिश्वत मांग रहा था पंचायत सचिव, रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

3041news.jpg
द फॉलोअप टीम, पलामू 
पलामू में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड की जनेवा पंचायत के पंचायत सचिव सुनील साहू उर्फ सुनील कुमार को चार हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बताते चले की गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के सरईडीह गांव निवासी रोहित सिंह की दादी मानमती देवी को आवास योजना की स्वीकृति मिली थी। विभाग द्वारा 24 हजार रुपये अग्रिम भुगतान भी किया गया था। लेकिन बाकी राशि के भुगतान के लिये पंचायत सचिव सुनील साहू ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी में किया था शिकायत  
आवास योजना के बाकी के पैसे के लिए लाभार्थी से रिश्वत मांगी जा रही थी। लेकिन उक्त व्यक्ति घूस नहीं देना चाहता था। इस कारण रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लाभार्थी द्वारा एसीबी से किया गया था।शिकायत के बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की। इस मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है।