logo

पप्पू यादव अभी नही होंगे रिहा, समर्थकों को करना होगा और इंतजार

9262news.jpg
द फॉलोअप टीम, मधेपुरा:

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की बेल को मधेपुरा सेशन कोर्ट ने मंगलवार को रिजेक्ट कर दी। मंगलवार की सुबह सुनवाई हुई। गवाहों और तमाम सबूतों के मद्देनजर कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया। ऐसे में पप्पू यादव के पास हाईकोर्ट का ही ऑप्शन है लेकिन हाईकोर्ट में 20 जून तक गर्मी छुट्टी है। पटना हाईकोर्ट ने पहली बार इस दौरान जमानत की अर्जी लगाने पर रोक लगा दिया है। इससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पप्पू यादव को बाहर आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

इलाज करा रहे पप्पू यादव
पप्पू यादव फिलहाल दरभंगा मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे हैं। स्लिप डिस्क की परेशानी होने के बाद फिलहाल दरभंगा के DMCH में भर्ती हैं। मंगलवार की सुबह 8 बजे सेशन कोर्ट में पप्पू यादव के वकीलों ने जमानत के पक्ष में दलीलें रखीं लेकिन कोर्ट ने फैसला रिजर्व रख लिया। पप्पू समर्थकों को ऐसा लग रहा था की शायद आज उन्हे जमानत मिलने की उम्मीद है इसलिए सभी बेसब्री से इंतजार में थे लेकिन अंत में समर्थको को निराशा हाथ लगी। उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत पिछले हफ्ते के मंगलवार को पूरी हो गई थी।