logo

ऑटो से मरीजों को निशुल्क हॉस्पिटल पहुंचाते हैं पवन, निभाते हैं इंसानियत का फर्ज

8047news.jpg
द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
हजारीबाग के पवन कोरोना काल में मरीजों के लिए किसी संकटमोचक की तरह सामने आये हैं। पवन मुफ्त में मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाते हैं। पवन ऑटो चालक हैं। उन्होंने अपने ऑटो को लोगों की मुफ्त सेवाकार्य में लगा दिया है। लोग मदद मांग सकें इसलिए पवन ने अपना नंबर सोशल साइट पर भी डाल दिया है। जो लोग भी सहायता मांगते हैं पवन उनको हॉस्पिटल पहुंचाते हैं। 

पढ़ाई के साथ चलाते हैं ऑटो
पवन ने बताया कि वे इस ऑटो का उपयोग जीवन यापन के लिए कर रहा था। वह विनोबा भावे विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई कर पढ़ाई भी कर रहे हैं। पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए बचे हुए समय में ऑटो चलाते है। अभी कॉलेज बंद है इसलिए उनके पास अधिक समय है। इस समय का उपयोग वे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में कर रहे हैं। पवन के इस कार्य की काफी सराहना की जा रही है। 

लोग कर रहे सराहना
पवन के इस प्रयास को लोगों ने प्रेरणादायी बताया है। लोगों का कहना है कि आज के समय मे जहां अपने लोग पराये हो रहे है वहीं अपने ऑटो से मरीज को उठाकर अस्पताल लाना बहुत सराहनीय कार्य है। पवन पहले सरकारी अस्पताल की तरफ मदद को दौड़ता है क्योंकि वह वैसे मरीजों को लाता है जो गरीब और लाचार होते हैं।