logo

वाराणसी में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, मोदी-मोदी और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजी काशी

16015news.jpg

द फॉलोअप टीम, वाराणसी: 

वाराणसी के लोगों के लिए आज एतिहासिक दिन है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का आज उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी इसके लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं। उनके साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने वाराणसी के ललिता घाट पर गंगा जल में डुबकी लगाई और जल लिया। गौरतलब है कि पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक भी करेंगे। 

भगवान भोलेनाथ का दर्शन करेंगे पीएम
गौरतलब है कि पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने जाएंगे। वे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी जब वाराणसी पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम के संसदीय क्षेत्र में लोगों ने फूलों की बौछार के साथ उनका स्वागत किया। लोग मोदी-मोदी और हर-हर महादेव का नारा लगा रहे थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन के लिए वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने क्रूज शिप से की यात्रा
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने डबल डेकर क्रूज शिप पर बैठकर खिरकिया घाट से ललिता घाट तक की यात्रा की और विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि करोड़ों वर्षों बाद इतनी भव्य काशी देखने को मिलेगी। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत की सांस्कृतिक विरासत और परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। दुनिया में नाम हो रहा है। 

चुनाव से पहले बीजेपी का मास्टर-स्ट्रोक
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को एक तरीके से विश्वनाथ मंदिर के पुनरुद्धार के तौर पर देखा जा सकता है। कहा जाता है कि बादशाह औरंगजेब के इशारे पर मुगल सेना ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया था। 2014 में जब बीजेपी सत्ता में आने के लिए प्रयासरत थी तब वादा किया था कि वाराणसी को उसका पुराना गौरव लौटाया जायेगा। चुनाव से एन वक्त पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के मास्टर-स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, बीजेपी इसको चुनाव से जोड़ने से इत्तेफाक नहीं रखती।