logo

झारखंड धाम शादी करने पहुंचे थे जोड़े, पुलिस को देखते ही हुए नौ-दो-ग्यारह

7881news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:
इन दिन शादियों का सीजन चल रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से शादियों में कई पाबंदी लगाई गई है। शुभ मुहूर्त देखकर गिरिडीह के झारखंड धाम में शादी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। यूं तो इस धाम में कई लोग हर दिन शादी के लिए आते हैं लेकिन बुधवार को हुजूम लग गया। भीड़ जमा होने की खबर प्रशासन को मिली। पुलिस जैसे ही यहां पहुंची, जोड़ों ने भागने में ही भलाई समझी। 

धीरे धीरे खाली हो गया मंदिर परिसर
कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद है। ऐसे में झारखंड धाम मंदिर में पहुंचे लोग शादी के बाद भोलेनाथ को बाहर से ही प्रणाम कर के चले जाते हैं। आज की भीड़ की खबर जब हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय को मिली तो वे झारखंड धाम पहुंचे। उन्होंने लोगों को शुरू किया। पुलिस को मौके पर देख लोग वहां से भागने लगे। कुछ ही देर में परिसर खाली हो गया। थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसका पालन करना जरूरी है।