द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को होने वाले इंडिया-न्यूजीलैंड टी20 मैच की तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि कोरोना काल के दौरान पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच जेएससीए स्टेडियम में आयोजित होगा। जेएससीए स्टेडियम में मैच को लेकर तमाम तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों हीं टीमें राजधानी रांची के रेडिशन ब्लू में ठहरेगी। इसके लिए पांच सितारा होटल रेडिशन ब्लू को 18 से 20 नवंबर के लिए बुक भी कर लिया गया है।
दर्शकों की एंट्री पर बना हुआ है संशय
बता दें कि रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में दर्शकों के प्रवेश को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। मैच में करीब 1 माह का वक़्त बचा है और खेल प्रेमियों के लिए स्टेडियम में प्रवेश को लेकर सरकार को ही फैसला लेना है। अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे खेल प्रेमियों की स्टेडियम में एंट्री को लेकर राज्य सरकार 1 सप्ताह के अंदर निदेश जारी करेगी। जाहिर है सरकार के निर्देशानुसार जेएससीए प्रबंधन को आगे की दर्शकों के प्रवेश से जुड़ी हर योजना बनानी है।
टिकटों की बिक्री को लेकर क्या है फैसला!
बता दें कि सरकार की तरफ से स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश को लेकर अनुमति मिलते ही टिकट की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर सरकार की तरफ से खेल प्रेमियों के पक्ष में निर्णय आया तो स्टेडियम में कोरोना के गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करते हुए करीब 2 फीट की दूरी पर दर्शकों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी।
BCCI के अधिकारियों ने की पड़ताल
बीते 14 अक्टूबर को बीसीसीआई की प्रोडक्शन टीम ने स्टेडियम का जायजा लिया था। एक दिवसीय दौरे पर जांच के लिए आई प्रोडक्शन टीम ने पूरे स्टेडियम भर में लाइट्स, सिक्योरिटी, सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत और भी कई कई पहलुओं पर जांच-पड़ताल की है। बता दें कि बीसीसीआई की प्रोडक्शन टीम का मैच के पूर्व होने वाला रूटीन विजिट था। प्रोडक्शन टीम ही जेएससीए प्रबंधन के सहयोग से आगे की कमान संभालेगी। खेल प्रेमियों को मैच का इंतजार है।