logo

कोयला चोरों के खिलाफ छापेमारी, 4 टन कोयला किया गया जब्त

6839news.jpg

 द फॉलोअप टीम, गिरिडीह :

 

गिरिडीह जिला के सीसीएल ओपनकास्ट मांइस से कोयला चोरी की सूचना मिली। पुलिस को जानकारी मिली थी कि सीसीएल ओपनकास्ट माइंस से कोयला की चोरी करके धोबीडीह मैदान में डम्प किया जा रहा है। सूचना पर पचम्बा पुलिस ने छापेमारी की। थाना प्रभारी नीतीश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस टीम ने मौके से 4 टन से ज्यादा कोयला जब्त किया गया।

 

अवैध खनन की भी मिली थी शिकायत

थाना प्रभारी को ये सूचना मिली थी कि ओपनकास्ट माइंस से कोयला की चोरी कर इसे धोबीडीह में डम्प किया जाता था। यहीं से कोयले की तस्करी की जाती थी। बता दें कि कोयले को साइकिल और बाइक पर लादकर दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था। इस सूचना पर गुरुवार की सुबह छापेमारी की गई।


थाना प्रभारी ने कहा कि ये कार्रवाई लगातार चलेगी। सीसीएल के माइंस से कोयला की चोरी लगातार होती है। वहीं, अवैध खनन भी किया जाता है।