logo

स्कूल फ़ी में हो रही बढ़ोत्‍तरी को लेकर सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

9823news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

रांची के सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को निजी स्कूलों द्वारा पूरा शुल्क लेने और शुल्क में बढ़ोत्‍तरी किए जाने को लेकर पत्र लिखा है। सांसद ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में हर नागरिक की जीवन चर्या प्रभावित हुई है। लोग आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं। कई परिवारों के समक्ष तो रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। इन सभी परिस्थितियों में शिक्षा एक ऐसी चीज है, जिसे कोई भी परिवार दरकिनार नहीं कर सकता। शिक्षा हर परिवार की आवश्यक जरूरतों में शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ऐसे अभिभावक उनके पास आते हैं।  जो बढ़ाए गए शुल्क को  लेकर काफी परेशान है। बीते साल 2020 में जबसे कोरोना का संक्रमण काल आया है, स्कूल बंद हैं। बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस हो रही है, क्लास ऑनलाइन होने के बावजूद बच्चों से पूरी फीस ली जा रही है। वार्षिक शुल्क के साथ अन्य भी कई प्रकार के शुल्क लिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे समय में कई स्कूलों ने तो अपना शुल्क भी बढ़ा दिया है। 

दुखद और चिंतनीय विषय 
संजय सेठ ने कहा कि यह ऐसा दौर है, जब हर व्यक्ति, हर परिवार बुरी तरह से हैरान परेशान है। आर्थिक रूप से कमजोर है। इस विषम परिस्थिति में निजी स्कूलों के द्वारा किया जा रहा, यह कार्य बेहद दुखद और चिंतनीय है। रांची सहित पूरे झारखंड के बच्चों और अभिभावकों के हित को देखते हुए मेरा मानना है कि इस विषय पर कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है। ऐसे सभी निजी विद्यालयों को कड़े निर्देश देने की आवश्यकता है ताकि विद्यालय बच्चों और अभिभावकों का आर्थिक शोषण नहीं कर सकें। 

संचालन भी सुचारू रूप से हो
आपसी समन्वय के साथ ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे बच्चों की शिक्षा भी जारी रहे और विद्यालय संचालन भी सुचारू रूप से हो सके। इस दिशा में विद्यालय प्रबन्धन, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों की एक समन्वय समिति बनाकर भी इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। संजय सेठ ने विश्वास जताया है कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जनहित में मुख्यमंत्री आवश्यक कदम उठाएंगे।