logo

दिन दहाड़े बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूटे 40 लाख

4568news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, वैशाली: 
डकैतों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अब वह दिन-दहाड़े अपराध को अंजाम दे जाते हैंं। पुलिस और सुरक्षा पर सवाल उठाने वाले इन अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। गुरुवार को वैशाली में बिदुपुर के कंचनपुर स्थित एक्सिस बैंक में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की रकम करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अधिकारी लूटी गई रकम का आकलन कर रहे हैं। दोपहर को हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। एक्सिस बैंक के जिस शाखा से लूट हुई है वह हाजीपुर से महनार जाने वाले रास्ते में है। यह सड़क दिन भर व्यस्त रहती है। इतनी व्यस्त सड़क के किनारे स्थित बैंक में दिनदहाड़े डकैती के बाद लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

जाँच में जुटी है पुलिस 
बिदुपुर थानाध्यक्ष के अनुसार अपराधियों ने बैंक में घुसकर लूटपाट की है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।