logo

ऐतिहासिक नरसिंह मंदिर में हुई चोरी, ब्लेड से दरवाजा काट कर घुसे थे चोर

9122news.jpg
द फॉलोअप टीम, हजारीबागः
 
झारखंड-बिहार के प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर (Narsingh temple hazaribagh) को कुछ अज्ञात अपराधियों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि चोर दान पेटी तोड़कर सारा पैसा लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक 2 साल से दान पेटी खोली नहीं गई थी। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऐसे में दान पेटी में लगभग 50 से 60 हजार रुपए होंगे। 

सीसीटीवी कैमरे का तार भी नोच दिया
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पहले मुख्य मंदिर का दरवाजा हैक्सा ब्लेड से काटा गया और उसके बाद सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ दिया गया। इसके बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद नागरिकों में आक्रोश है। वहीं, मंदिर कमेटी की ओर से कटकमदाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयई है। बताया जाता है की इस ऐतिहासिक  मंदिर की स्थापना 1632 में पंडित दामोदर मिश्रा ने की थी।