द फॉलोअप टीम, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है। एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। बिहार में 122 सीटें जदयू, तो 121 सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी। इसी के साथ जदयू अपने खाते से जीतनराम मांझी की हम को सीटें देगी, जबकि बीजेपी अपने कोटे से वीआईपी को टिकट देगी।
हम और वीआईपी को भी 7-7 सीटें मिलेंगी
जदयू के खाते में मिली 122 सीटें में जदयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें देंगी। जिसके बाद सीटों के बंटवारे के बाद जदयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बीजेपी को मिली 121 सीटों में बीजेपी अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को 9 सीटें देंगी। इस तरह से बीजेपी के सीट बंटवारे के बाद 112 सीटों पर राज्य में चुनाव लड़ेगी।
‘नीतीश ही बिहार में एनडीए के नेता’
वहीं इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए के नेता हैं, जो उनके नेतृत्व को मानेगा, वही एनडीए में रहेगा। इसमें किसी प्रकार के शक की गुंजाइश नहीं है। बिहार चुनाव पर समीकरण बनाने के लिए इससे पहले सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बिहार कोर कमेटी की बैठक हुई। बीजेपी बिहार कोर कमेटी की बैठक में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव शामिल हुए थे।
2015 में किसको कितनी सीटें मिली थी
2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनी थी। हालांकि, महज 2 साल में ही जेडीयू महागठबंधन से अलग हो गई थी और बीजेपी का दामन थाम लिया था। बता दें कि इस चुनाव में राजद को 80, जदयू को 71, बीजेपी को 53 और कांग्रेस को 27 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।