logo

घी के टिन में शराब भरकर हो रही है तस्करी, ये है नया तरीका

5378news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:
तस्करों ने शराब तस्करी का नया तरीका ढूंढा है। अब घी के टिन में शराब की तस्करी कर रहे है। घी के टिनों में शराब और बीयर भरकर बेगुसराय भेज रहे थे। दीपक कंपनी के घी के टिन में शराब रखी गई थी। बगोदर पुलिस ने तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए तस्करों को पकड़ा। यह गुरुवार देर रात की घटना है। पुलिस ने 30 टिन शराब जब्त किये हैं। 

900 बोतल देशी शराब,100 केन बियर
शराब और बीयर से भरे घी के टीन से लोड मालवाहक वाहन के बगोदर से गुजरने की सूचना मिलने के बाद बगोदर थाना प्रभारी नवीन सिंह भी पहुंचे।  टिन में अंकुर कंपनी के 900 बोतल देशी और किंगफिशर कंपनी का 100 पीस केन बीयर मिला है। पुलिस ने वाहन चालक रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालाक ने बताया कि वो टिनों में भरे शराब को झरिया से बिहार ले जा रहा था। बगोदर पुलिस वाहन मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है।