logo

जहरीली शराब ने छीन ली 33 निर्दोष जिंदगियां, अब तक 2 थानेदार और 1 चौकीदार सस्पेंड

14554news.jpg

द फॉलोअप टीम, बेतिया: 

बिहार के 2 जिले में शोक की लहर है। यहां पिछले 2 दिनों से कई लोगों की जा'न जहरीली शराब पीने की वजह से चली गई। सुबह तक खबर थी कि 25 लोगों की जा'न गयी है लेकिन अब खबर आ रही है कि अब तक 33 लोगों की जा'न चली गयी है। अभी भी  11 की हालत गंभीर है। मृ'तकों में 18 गोपालगंज के हैं। यहां 7 लोगों की हालत गंभीर है।  बेतिया में 15 मौ'तें हुई हैं। यहां 4 लोगों की हालत गंभीर है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिहार पूर्ण शराब बंदी वाला राज्य है।

दो थानेदार सस्पेंड
हैरानी की बात है कि अभी तक डीएम ने शराब पीने से मौ'त होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मृ'तकों के परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद ही सबकी तबीयत बिगड़ी और बाद में मौ'त हो गई। इस मामले में गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और एक चौकीदार को सस्पेंड किया है, वहीं बेतिया के नौतन थानेदार और चौकीदार को भी सस्पेंड किया गया है। मामले में काफी कुछ छिपाया भी जा रहा है। 

3 घरों को सील किया गया है 
जिला प्रशासन इलाके में छापेमारी कर रही है। गोपालगंज में 3 घरों को सील किया गया है, जबकि 4 धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गोपालगंज प्रशासन ने 11 श'वों का पोस्टमॉर्टम कराया है, जबकि खबर है कि 7 मृ'तकों के परिजनों ने प्रशासन को सूचना दिए बिना ही अंतिम-संस्कार करा दिया। लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है।

पंचायत चुनाव में बढी है शराब की मांग
सूत्रों के मुताबिक, पंचायत चुनाव के दौरान शराब की मांग बढ़ी है। इस वजह से शराब माफिया ने कलर और स्प्रिट की मात्रा बढ़ा दी। देसी शराब को गलत तरीके से बनाकर पिलाने की वजह से लोगों की जा'नें जा रही हैं। गौरतलब है कि बिहार में 5 अप्रैल 2016 को शराबबंदी हुई। तब से अब तक 123 लोगों की मौ'त शराब पीने से हुई है। 2016 से 2020 तक 35 लोगों की मौ'त हुई थी। 

गोपालगंज में ही अब तक 33 की मौ'त
बीते 48 घंटों में हुईं 23 मौ'तें भी शामिल हैं। 2016 से अब तक सिर्फ गोपालगंज में 36 लोगों की मौ'त जहरीली शराब से होने की बात सामने आ रही है। 15-16 अगस्त 2016 को खजूरबानी में शराब पीने से कई लोगों की मौ'त हुई थी जिसकी पुष्टि कोर्ट में हो गई थी। मामले में 5 मार्च 2021 को स्पेशल कोर्ट ने 9 को फां'सी दी और 4 को उम्रकैद मिली।

मंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
बिहार सरकार में मंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये काफी दुखद घटना है। मामले की गहन जांच कराई जायेगी। नकली शराब की आपूर्ति करने का दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।