द फॉलोअप टीम, रांची:
लोक आस्था का महापर्व छठ 8 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। बिहार और झारखंड के वैसे लोग जो दूसरे राज्यों में रहते हैं छठ पूजा पर घर आना चाहते हैं। झारखंड और बिहार से भी काफी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में छठ पर्व मनाने जाते हैं। छठ महापर्व के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखकर राजधानी रांची से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनको आमतौर पर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन कहा जाता है। ऐसा इसलिए ताकि यात्रियों को आसानी हो।
07051- सिकंदराबाद-बलिया-सिकंदराबाद, वाया बिलासपुर, रायपुर रांची, पटना होते हुए बलिया जाएगी
07052- बलिया-सिकंदराबाद, बुधवार को बलिया से रात 02.10 बजे खुलेगी. वाया पटना रांची राउरकेला बिलासपुर होते हुए सिकंदराबाद जाएगी
08622/08621- हटिया-पटना-हटिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 9 नवंबर से
08151/08152- टाटानगर बरकाकाना स्पेशल ट्रेन, 9 नवंबर से
06398/06397- वास्को-डी-गामा जसीडीह स्पेशल ट्रेन
06398- 8 नवंबर से 31 जनवरी, 2022 तक हर सोमवार को जसीडीह से खुलेगी
06397- 5 नवंबर से 28 जनवरी, 2022 तक हर शुक्रवार वास्को-डी-गामा से खुलेगी
08893/08894- पटना-दुर्ग-पटना छठ स्पेशल ट्रेन
08893- 07 नंबर को दुर्ग से पटना के लिए खुलेगी केवल एक ट्रिप
08894- पटना दुर्ग एक्सप्रेस 08 नवंबर को पटना से खुलेगी
अतिरिक्त भीड़ के लिए स्पेशल ट्रेन
गौरतलब है कि 8 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी। 10 नवंबर को पहला अर्घ्य डाला जायेगा। 11 नवंबर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य डाला जायेगा। लोग बड़ी संख्या में महापर्व छठ मनाने के लिए अपने या रिश्तेदारों के घर जाते हैं। ट्रेनों में इस दौरान अतिरिक्त भीड़ होती है। इसलिए ये स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है।